अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 97748.3 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 17594 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 28.8 प्रतिशत के साथ 28131 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को गेहूॅं उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से गेहूॅं खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने किसानों को उनकी फसल की भुगतान राशि को निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक अम्बाला छावनी से 2700 एमटी, अम्बाला शहर से 22827 एमटी, नन्यौला मंडी से 3172 एमटी, मुलाना मंडी से 11238 एमटी, साहा मंडी से 11490 एमटी, बराड़ा मंडी से 12590 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 1404 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 1430 एमटी, उगाला मंडी से 1550 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 6338 एमटी, शहजादपुर मंडी से 6816 एमटी, कड़ासन मंडी से 4300 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 7768.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 2163 एमटी व भरेड़ीकलां से 1962 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 5429 एमटी, फुड फारमर ने 957 एमटी, हैफेड 82962 एमटी, हैफेड फारमर ने 14886 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 9357.3 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।
edited by alka rajput