ambala coverage news अंबाला को मिली बड़ी सौगात! जानिए किन गांवों में हुए बड़े विकास कार्य

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव तर,मस्तपुर,भड़ी,सुल्लर और धुरखड़ा को प्रदेश की नायब सरकार ने करोड़ों की सौगात दी है। जिसके तहत विभिन्न गांवों में पूरे हुए विकास कार्यों व नये शुरू होने वाले विकास कार्यों का पूर्व मंत्री असीम गोयल ने उद्घाटन व शिलान्यास किया। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए पहले ही बजट में IMT अंबाला शहर के लिए रखे गए प्रावधान को लेकर भी असीम गोयल ने मौजूदा सीएम नायब सैनी और अंबाला शहर में IMT को मंजूरी देने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त किया। बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने बुधवार को सबसे पहले अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव तर में लगभग 23 लाख रुपए की लागत से रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास व लगभग 8 लाख रुपए की लागत से बने सड़क व नाली के कार्य उदघाटन किया व गांव मस्तपुर की लगभग 13 लाख 67 हजार रुपए की लागत से खेतों के रास्ते बनाने के कार्य का शिलान्यास कन्या के हाथों करवाया l इसके बाद गांव भडी में लगभग 11 लाख 13 हजार रुपए की लागत से खेतों के रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास व लगभग 4 लाख 16 हजार की लागत से पंचायत घर में शौचालय, चारदीवारी के निर्माण कार्य, 2 लाख 50 हजार की लागत से एस.सी. चौपाल के निर्माण कार्य का उद्घाटन व 3 लाख रुपए की लागत से फिरनी की सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। गांव सुल्लर में 6.50 लाख की लागत से बने नाले व लगभग 8 लाख रुपये की लागत से बनी बी सी चौपाल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सुल्लर गांव में ही लगभग 14 लाख से बनने वाले रास्ते के निर्माण का शिलान्यास भी किया। अंत में पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल धुरखड़ा गांव पहुंचे। जहां लगभग 27.7 लाख की लागत से बनने वाले रास्ते के निर्माण का शिलान्यास किया। असीम गोयल ने बताया कि अम्बाला में विकास का पहिया इसी तरह निरन्तर चलता रहेगा। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा,मंडल अध्यक्ष दिनेश लदाना,गुरजंट सिंह,सरपंच चनप्रीत सिंह,जसविंदर सिंह,गुरचरण सिंह,संजीव गोयल,डिप्टी मेयर राजेश मेहता,मोंटी सुल्लर व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
मील का पत्थर साबित होगा आईएमटी प्रोजेक्ट
वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए पहले ही बजट में IMT अंबाला शहर के लिए रखे गए प्रावधान को लेकर भी असीम गोयल ने मौजूदा सीएम नायब सैनी और अंबाला शहर में IMT को मंजूरी देने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त किया। असीम गोयल ने अपने संबोधन में कहां कि आज आईएमटी सिर्फ विकास के लिए ही नहीं बल्कि हमारी नौजवान पीढ़ी के लिए भी बेहद जरूरी प्रोजेक्ट है। यह परिवार को परिवार के साथ जोड़कर रखने का प्रोजेक्ट भी साबित होगा। क्योंकि आज क्षेत्र के युवा या तो विदेशों की तरफ रुख कर रहे हैं या फिर पढ़ लिखकर घरों से दूर काम कर रहे हैं। लेकिन आईएमटी स्थापित होने के बाद जब इलाके में ही बड़ी बड़ी कंपनियां आएगी तो युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। युवाओं यहीं अच्छा रोज़गार मिलेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें