अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। आज 23 अप्रैल 2025 को श्री अजीत सिहँ शेखावत भा0पू0से0 ने पुलिस अधीक्षक अम्बाला का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले श्री अजीत सिहँ शेखावत एसपी सिक्योरिटी-1 हरियाणा व अतिरिक्त चार्ज हरियाणा शस्त्र पुलिस प्रथम वाहिनी अम्बाला बतौर आदेशक नियुक्त थे। श्री शेखावत जिला भिवानी व जिला पानीपत में बतौर पुलिस अधीक्षक रह चुके है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कार्यभार सम्भालते ही सभी पुलिस अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए कि सभी अपना कार्य पूर्णनिष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होने कहा मेरा प्रयास रहेगा कि मेरी नियुक्ति के दौरान जिला अम्बाला भ्रष्टाचार एवम अपराध मुक्त रहे। किसी भी संज्ञेय अपराध के होना पाए जाने पर पुलिस बिना देरी के ईमानदारी से उचित कार्यवाही करें जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा के आमजन को न्याय दिलाना व अम्बालावासियों को अच्छा माहौल देना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
ambala coverage news : नालों की स्थिति जानने फील्ड में उतरी मेयर, अशोक विहार में किया औचक निरीक्षण