ambala coverage news : अनिल विज ने धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन हटाने के आदेश किए

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला । हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने धूलकोट 220 केवी सब-स्टेशन से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 33केवी सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन को हटाने के आदेश बिजली निगम को कर दिए हैं। श्री विज ने बताया कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी लाइन को हटाने के लिए जल्द बिजली निगम द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस लाइन के हटाने से धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड तक दर्जनों कॉलोनियों के निवासियों को फायदा होगा क्योंकि कुछ स्थानों पर यह लाइन कालोनियों के ऊपर से गुजर रही थी जिससे उन्हें खतरा था।

इन कालोनियों से हटेगी 33 केवी बिजली की लाइन : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि 33 केवी लाइन अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल,  रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग व इसके आसपास कई कालोनियों, बब्याल, बोह, डिफेंस कालोनी के अलग-अलग सेक्टरों के अलावा डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा, शिव मंदिर, सरसेहड़ी, टुंडला, टुंडली, गरनाला व नारायणगढ़ रोड, बलदेव नगर की अलग-अलग कालोनियों से होते हुए धूलकोट सब स्टेशन से हटेगी। 33केवी लाइन हटने से इन क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं, 33केवी लाइन का लोड अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 66 केवी सब स्टेशन पर शिफ्ट कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।

सैकड़ों पोल व अन्य उपकरण लाइन से हटेंगे
20 किमी. लंबी लाइन हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा लगभग 200 से ज्यादा लोहे व पीसीसी पोल बो हटाया जाएगा। इसके अलावा स्क्वेयर कंडक्टर व अन्य उपकरणों को भी हटाया जाएगा। लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा खाका भी तैयार कर लिया गया है।

ambala coverage news : जीएमएन कॉलेज ने एल जे आई इंस्टीट्यूट के साथ मिल गांव नन्हेड़ा में लगाया एकदिवसीय मुक्त नेत्र जांच शिविर

Leave a Comment

और पढ़ें