ambala coverage news : अनिल विज ने जारी की 1.96 करोड़ की राशि! किस कार्य में लगाने से बदल जाएगी अंबाला की तस्वीर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही अम्बाला छावनी में विकास कार्यों के लिए खजाने खोल दिए हैं। विज ने अपने स्वैच्छिक कोष से अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 1 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। इस राशि से जहां दो सरकारी स्कूलों में नए कमरों का निर्माण तथा अन्य मरम्मत कार्य होंगे, वहीं दूसरी ओर अम्बाला छावनी में शिवाजी महाराज की प्रतिमा, फुटबाल के दादा के नाम से प्रख्यात एसडी चटर्जी फुटबाल चौक की स्थापना तथा अम्बाला छावनी में सुंदर स्वागतद्वार का निर्माण होगा। शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उनके द्वारा स्वैच्छिक कोष से दी गई इस राशि के लिए हर वर्ग ने उनका आभार व्यक्त किया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आगे भी विकास कार्यों के लिए जहां जरूरत होगी उनकी उनकी ओर से मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल विज की बदौलत ही आज अम्बाला छावनी में चहुमुखी विकास हो रहे है। उनके द्वारा 1857 में शहीदों के सम्मान में जहां शहीद स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है वहीं, खेलों, मनोरंजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन व अन्य क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। अम्बाला छावनी विकास के रथ पर तेजी से दौड़ रहा है और अब बहुत जल्द अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की भी शुरूआत कैबिनेट मंत्री अनिल विज प्रयासों से होने वाली है। इन विकास कार्यों के लिए स्वैच्छिक कोष से जारी की राशि दो राजकीय स्कूलों के कायाकल्प के लिए 50-50 रुपए जारी किए। कैबिनेट मंत्री अनिल विज रामबाग रोड और बीसी बाजार में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कायाकल्प के लिए क्रमश: 50-50 लाख रुपए यानि कुल एक करोड़ रुपए जारी किए हैं। रामबाग रोड पर पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस राशि से स्कूल में पांच नए कमरों, शौचालय, नई सीढ़ियों आदि का निर्माण होगा। इसी प्रकार बीसी बाजार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डबल स्टोरी आठ कमरों का नया सेट, नई सीढ़ियां बनेगी तथा मरम्मत कार्य होंगे।

ambala coverage news : क्या आप भी साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं? जानिए कैसे बचें!

34 लाख की लागत से बनेगा सुंदर प्रवेशद्वार
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने अम्बाला-साहा रोड (एनएच 444-ए) पर यमुनानगर से अम्बाला छावनी आते समय, अम्बाला छावनी नगर परिषद सीमा पर सुंदर स्वागतद्वार बनाने के लिए 34 लाख रुपए स्वैच्छिक कोष से जारी की है ताकि जल्द भव्य एवं सुंदर स्वागतद्वार का निर्माण किया जा सके। इससे पहले भी जीटी रोड से अम्बाला छावनी में प्रवेश करते ही स्टाफ रोड पर बेहतरीन धनुष आकार के स्वागतद्वार का निर्माण किया जा चुका है।  50 लाख की लागत से स्थापित होगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भी अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपए जारी किए थे। इस प्रतिमा को सदर बाजार चौक के निकट स्थापित किया जाएगा। यह प्रतिमा बेहद आकर्षक होगी जिसमें ह्लशिवाजी महाराज को हाथ में भाला थाम घोड़े पर सवार दशार्या जाएगाह्व। प्रतिमा उनकी वीरता का संदेश देगी।

12 लाख रुपए की लागत से बनेगा एसडी चटर्जी फुटबॉल चौक
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गत दिनों ही एसडी चटर्जी फुटबॉल चौक की स्थापना के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 12 लाख रुपए जारी किए थे। एसडी चटर्जी अम्बाला छावनी में फुटबॉल के दादा के नाम से जाने जाते हैं और उनके तथा फुटबॉल खेल के सम्मान में मंत्री अनिल विज ने इस चौक की स्थापना हेतु यह राशि जारी की थी।

ambala coverage news : क्या शिक्षकों को मिली जानकारी से कक्षाओं में आएगा बदलाव

Leave a Comment

और पढ़ें