ambala coverage news : केपीएके महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा, विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  के पी ए के महाविद्यालय में आज प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा गोयल भागी  की अध्यक्षता में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा  परिणाम घोषित किया गया। अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या जी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए सैल्फी प्वाइंट भी बनाया गया।परीक्षा परिणाम अच्छा आने पर विद्यार्थी व अभिभावक बहुत प्रसन्न नजर आए।सैल्फी प्वाइंट के लिए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय का परीक्षा परिणाम सफल रहा।इस अवसर पर अभिभावकों का मुंह मीठा करवाया गया।  विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। अतः विद्यार्थियों को अपनी क्षमता अनुसार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।हर विद्यार्थी अपनी क्षमता और रूचि के अनुसार शिक्षा,खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेता है।विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में जाएं ,वे पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।  विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल गुप्ता व मैनेजर डा० विकास कोहली ने वार्षिक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ambala coverage 29 march 2025

Leave a Comment

और पढ़ें