ambala coverage news : अवैध खनन से बचें, वरना भरना होगा भारी जुर्माना! कहीं अगला वाहन आपका तो नहीं ?

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। खनन विभाग अंबाला की टीम द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए सक्रियता के साथ निरंतर कारवाई की जा रही है।  इस बारे में जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक सोनू कुमार ने बताया कि गत रात्रि डेरा तथा महमूदपुर क्षेत्र में अवैध खनन से संबंधित परिवहन में सम्मिलित दो वाहनों (डंपर) को खनन विभाग की टीम ने पड़कर सीज किया है। उन्होंने बताया कि विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग के आदेश अनुसार अवैध खनन तथा अवैध परिवहन में सम्मिलित लोगों एवं वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए पूरी तत्परता के साथ निरीक्षण किया जाए जो कोई भी व्यक्ति या वाहन इस कार्य में सम्मिलित पाया जाए उस पर नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। खनन निरीक्षक सोनू कुमार ने बताया कि जिला अंबाला में जिन भी नदियों में अवैध खनन की संभावना रहती है उन क्षेत्रों में विभाग की टीम द्वारा विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है और जो कोई भी इसमें सम्मिलित पाया जाता है उस पर नियमों अनुसार कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव डेरा में ग्रेवल के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर खनन विभाग अंबाला की टीम द्वारा एक वाहन को पकड़कर खनन विभाग के नियमानुसार सीज करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार  महमूदपुर गांव के नजदीक रेते के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर खनन विभाग अंबाला द्वारा एक वाहन को पकड़कर खनन विभाग के नियमानुसार सीज की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें