अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अम्बाला शहर को बरसाती पानी की मार से बचाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया। शहरवासियों को जलभराव से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को तीन अहम परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अम्बाला शहर को बरसाती पानी की मार से बचाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया। शहरवासियों को जलभराव से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को तीन अहम परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने अम्बाला शहर में पंप हाउस जड़ौत रोड और पंप हाउस दशमेश मार्किट के निर्माण का शिलान्यास किया। इससे पहले पंप हाउस जलबेड़ा रोड का कार्य शुरू हो चुका है। पंप हाउस जड़ौत रोड की अनुमानित लागत 2 करोड़ 84 लाख रुपये है, जबकि दशमेश मार्किट पर बनने वाले पंप हाउस की लागत 6 करोड़ 27 लाख रुपये बताई जा रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जड़ौत रोड़, बलदेव नगर,भाखड़ा ब्यास प्रबंधन विभाग कॉलोनी, राम नगर, जगाधरी गेट, पुराना सिविल अस्पताल रोड और अंबिका माता मंदिर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही कपड़ा मार्किट और नदी मोहल्ला जैसे इलाकों से भी पानी की बेहतर निकासी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि
अम्बाला की इस सदियों पुरानी समस्या को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे। ये योजनाएं सिर्फ निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि लोगों को राहत देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता हैं।” इसी के साथ-साथ साउदर्न डिस्पोज़ल इंद्रपुरी और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी 1.50 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया गया है। इसके तहत कपड़ा मार्किट और नदी मोहल्ला इलाकों में जल निकासी की स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, मेयर शैलजा सचदेवा,डिप्टी मेयर संदीप सचदेवा,सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा,पार्षद मनीष आनन्द,फकीर चंद,सरदूल सिंह,अर्चना छिब्बर,मोनिका मल,शोभा पुनिया भाजपा नेता सुंदर ढींगरा,पिंकु सूद,गुरविंदर मानकपुर,संजीव गोयल, गुरप्रीत सिंह शाना,राजबीर सिंह,टीटू घई व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
विकास कार्यों के पत्थर गिनने शुरू कर दें निर्मल सिंह- असीम गोयल
इस दौरान असीम गोयल ने मौजूद विधायक निर्मल सिंह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज उद्घाटन व शिलान्यास पत्थरों पर नाम न होने का दर्द इनका साफ झलकता है। ये जगह जगह बाते करते हैं कि पूर्व मंत्री का नाम पत्थरों पर लिखा जा रहा है। लेकिन मैं उन्हें खुले मंच से कहता हूं कि जिन कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास पत्थरों पर हमारा नाम है आप उन कामों से संबन्धित एक चिट्ठी पत्र तो दिखा दो, दिखाएं कि इन कार्यों को पास करवाने के लिए उन्होंने क्या प्रयास किए । गोयल ने कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट उन्होंने अपने मंत्री रहते हुए के कार्यकाल में पास करवाये थे व अब नायब सरकार में पास करवा रहे हैं। इसलिए इन पर नाम भी हमारा लिखा जा रहा है। असीम गोयल ने कहा कि निर्मल सिंह अब बस पत्थरों की गिनती करनी शुरू कर दें क्योंकि हमने शहर और गांवों के काम इतने ज्यादा पास करवा रखे हैं कि गिनती करते करते इनकी तबियत तक बिगड़ जाएगी।
असीम गोयल ने आमजन की समस्याओं को सुनकर तुरंत किया निवारण
हर गुरुवार की भांति इस गुरुवार भी पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान उनकी विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से आये लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। जिनके निवारण के लिए गोयल ने तुरंत अधिकारियों को फोन कर दिशा निर्देश दिए। गोयल ने कहा कि आमजन को राहत देना और आमजन की सेवा ही उनका व सरकार प्रमुख ध्येय है।
edited by alka rajput