ambala coverage news : गांव उपरली धमौली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। खण्ड़ शहजादपुर के गांव उपरली धमौली में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सीडीपीओं मिक्शा रंगा के मार्गदर्शन से सुपरवाइजर मनप्रीत कौर की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सुपरवाइजर मनप्रीत कौर ने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि लडक़ा-लडक़ी एक समान है और लड़कियों को भी लडक़ों की तरह जीने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव की सेक्स रेशों कम है, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सभी महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की शपथ दिलाई गई और बेटियों के नाम से पौधा रोपण किया गया। इसके साथ-साथ सुपरवाइजर मनप्रीत कौर ने सभी माताओं और लड़कियों को बताया कि वे अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें अपने खाने में मोटे अनाजों का इस्तेमाल करें। हरे  पत्तेदार सब्जियों का सेवन करे। अपने बच्चों को जंक फूड से दूर रखे। इस कार्यक्रम में सरपंच सुमन देवी, एएनएम निर्मला देवी, आशा वर्कर बबीता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा, अनीता उपस्थिति रही।

ambala coverage news : उपमण्डल स्तर पर आयोजित हुआ समाधान शिविर, एसडीएम शाश्वत सांगवान ने सुनी लोगों की समस्याएं।

Leave a Comment

और पढ़ें