ambala coverage news : भगवंत मान “स्टेज” संभाल सकते हैं “स्टेट” नहीं,ये एक्सिडेंटल पॉलिटिशियन हैं- असीम गोयल

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला ।  हरियाणा का पानी रोककर हरियाणा को पानी न देने की जिद पर अड़े हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नंगल डैम पर ताला लगा दिया था और एक ही बात पर अड़े हैं कि हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देंगे। इस मुद्दे पर सोमवार को अंबाला शहर में बोलते हुए हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने भगवंत मान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने भगवंत मान को एक्सिडेंटल राजनीतिज्ञ और कॉमेडियन बता डाला। गोयल ने कहा कि भगवंत मान एक कॉमेडियन हैं और ये स्टेज तो संभाल सकते हैं मगर स्टेट नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती है। बानी में पानी को पिता का दर्जा दिया गया है। पानी सभी के लिए है और पंजाब छोटे भाई का पानी रोक रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भाईचारा खराब कर रहे हैं। रोटी बेटी का रिश्ता है पंजाब से उसे पंजाब के सीएम खराब न करें।
 
 
देश की मजबूती बर्दाश्त नहीं कर पा रही कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाते हुए जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई है कहा कि यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि हम आतंकवादियों को कुचल देंगे – राफेल लेकर आए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्च और नींबू लटकाए हुए हैं। वे आतंकवादियों, उनका समर्थन करने वालों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?” इस पर जवाब देते हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कांग्रेस दो ही मोड में रहती है। एक वोट कैसे हथ्याई जाए और दूसरा आकाओं को खुश कैसे किया जाए। राफेल आने से सुरक्षा की दृष्टि से मजबूती मिली है। यह उसे खिलौना दर्शा रहे हैं। कांग्रेस ने हर मोर्चे पर देश को कमजोर रखा है। आज इनसे देश की मजबूती बर्दाश्त नही हो रही इन्होंने देश को पिट्ठू बनाकर रखा इसलिए ये अंट शंट बोल रहे हैं। इस दौरान असीम गोयल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी आड़े हाथों लिया।
माता-पिता के किए की माफी मांग रहे राहुल,लेकिन अविवाहित राहुल गांधी के किए की माफी कौन मांगेगा- गोयल
1984 के दंगों को गलत ठहराते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस ने जो भी गलतियां कीं, वे तब हुईं जब वह वहां नहीं थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने इतिहास में जो भी गलतियां की हैं, उनकी जिम्मेदारी लेने में उन्हें खुशी होगी। इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने पंजाब का चुनाव सिर पर है इसलिए वो ऐसे ब्यान दे रहे हैं और पश्चाताप कर रहे हैं। इनके पिता ने कहा था जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। नरसंहार को छोटा बताया गया था। राहुल गांधी आने वाले दिनों में दरबार साहिब में सेवा करते भी दिखेंगे। गोयल ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि अपने माता पिता के किये की माफी वो मांग रहे हैं,लेकिन राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई तो इनके किए की माफी कौन मांगेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें