अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। भारत विकास परिषद नगर शाखा ने प्रधान सी ए नरेश मित्तल जी की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य जाँच शिविर माता वैष्णो देवी मंदिर सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड अम्बाला शहर मे आयोजित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अश्वनी गर्ग रहे। उन्होंने बताया कि इस कैंप मे विख्यात Dr पी डी गुप्ता MD मेडिसन परामर्श के लिये उपस्थित रहें। कुल 46 मरीजों की जाँच की गयी। सभी का मुफ्त शुगर और रक्त चाप भी जाँचा गया। परिषद के लैब संयोजक राम कुमार ने बताया कि परिषद अगले कुछ महीनों मे कुल 10 दांत जाँच शिविर विभिन्न स्कूलों मे आयोजित करेंगी। परिषद का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपने दांतो को साफ रखने और सही ढंग से ब्रश करने के लिये प्रेरित करना हैँ। परिषद के स्वास्थ्य कैंप संयोजक आर एन मित्तल ने बताया कि परिषद सोमवार को बच्चियों मे एनीमिया को रोकने के लिये गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन मे परिषद से डॉ अंजलि भारती द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएगी। सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता ने बताया कि परिषद के सदस्यो और उनके परिवार के सदस्यो के मध्य पॉजिटिव सोच को बढ़ावा देने के लिये संस्कार शिविर का आयोजन भी करेंगी।
ambala coverage news : भारत विकास परिषद नगर शाखा ने आयोजित किया दूसरा दाँत जाँच शिविर