ambala coverage news: भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा गत सांय शहर के निजी होटल में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप शहर के एस एस ज्वैलर के एमडी सचिन अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में क्षेत्रीय संयोजिका डॉ अंजलि भारती, दायित्व प्रदाता के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मलिक ने शिरकत की ।  परंपरा अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलन व महिला मंडल द्वारा वन्देमातरम् से की गई। इसके उपरांत पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी अतिथिगण का अंगवस्त्र व पौधा‌ भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। मंच संचालन की शुरुआत सचिव 23-25 राकेश मक्कड़ ने करते हुए अपने दो वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की व सभी का इस दौरान सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। इसके उपरांत अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने शाखा के संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता, अपनी कार्यकारिणी टीम, सदस्यगण, महिला मंडल, युवा शक्ति, सहयोगी व मीडिया का अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए धन्यवाद किया व न‌ई टीम को शुभकामनाएं देते हुए सभी से समय प्रतिबद्धता की अपील की । इसके उपरांत दायित्व प्रदाता प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मलिक ने न‌ई टीम को शपथ दिलाकर दायित्व प्रदान किया जिसमें अध्यक्ष के रूप में चमन अग्रवाल, सचिव के रूप में अंकुर गोयल, वित्त सचिव के रूप में अमित चानना, महिला संयोजिका के रूप में मंजू अग्रवाल व मीनाक्षी एबट, संयोजक के रूप में कृष्ण गुलाटी, मनोज गर्ग, शैलेन्द्र अरोड़ा सम्मिलित हैं। इसके उपरांत न‌ए सचिव अंकुर गोयल द्वारा निवर्तमान टीम का धन्यवाद किया गया व अतिथियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष चमन अग्रवाल ने सेवा वर्ष की योजना से सभी को अवगत कराते हुए सभी से पूर्व की तरह ही सहयोग की अपील की । इसके उपरांत संरक्षक प्रदीप गोयल ने न‌ई टीम को शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अंजलि भारती ने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्मुक्त मन से प्रशंसा की व न‌ई टीम को शुभकामनाएं देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके उपरांत शाखा के सह संरक्षक एवं क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव दीपक राय आनंद ने न‌ई टीम को बधाई दी । न‌ई टीम द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष व टीम, मुख्यातिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

ambala coverage news : सोशल मीडिया पर ना डालें आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट 

Leave a Comment

और पढ़ें