अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ कुरुक्षेत्र। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस को समर्पित पिपली अनाज मंडी में 539 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 174 बार रक्तदान एवं 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान अनाज मंडी पिपली राजीव गोयल मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि समाजसेवी नरेश सैनी ने शिविर की अध्यक्षता की। वर्ग अनुदेशक अनिल गर्ग, पूर्व प्रधान माम चंद मुकरपुर, दीपक गर्ग, सतपाल बंसल और विनोद गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि राजीव गोयल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान और पुण्य का कार्य है। नियमित रक्तदान से अनेक व्याधियों से छुटकारा मिलता है। समाजसेवी नरेश सैनी ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज का शिविर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस को समर्पित है। हम उनके बलिदान के फलस्वरूप आज स्वतंत्र हैं। आज हम स्वतंत्र हैं। आज देश बलिदान नहीं मांगता और हमें रक्त बहाने की आवश्यकता नहीं है आज केवल थोड़ा रक्त दान कर लोगों के अमूल्य जीवन बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश नशे के विरुद्ध एक युद्ध लड़ रहा है और इस युद्ध को सबको मिलकर जीतना है। नशा मुक्त जीवन- नायब जीवन के संकल्प को लेकर नशा मुक्त तन मन करके नशा मुक्त राष्ट्र का निर्माण करना होगा। शिविर में गुरजिंद्र कौर, करनैल सिंह की अध्यक्षता में 32 इकाई रक्त संग्रह किया गया। मुख्यातिथि को तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया गया तो दूसरी और 32 बार रक्तदान करने के लिए संतोष को भी सम्मानित किया। शिविर में इन्होंने रक्तदान कर भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये हैं रक्तदाता- जयवीर, जितेन्द्र एलाबाधी, संजीव कुमार, रूबल, अनिल कुमार, अजायब सिंह, करनैल सिंह, सतपाल बंसल, मेहर चंद, संतोष, अजय कुमार, अशोक, साहिल करण सिंह, राज कुमार, राजीव कुमार, अमन, दीपक, रमेश कुमार, जितेन्द्र, अंकुश, राजेश, गौरव, प्रवीण कुमार, सचिन, कृष्ण लाल, भरत सिंह, रवि कांत, जसबीर सिंह, राहुल, करनैल सिंह, ऋषि पाल आदि।
ambala coverage news शहीद भगत सिंह की याद में रक्तदान शिविर: जानें कैसे लोगों ने दिखाया अपना सामाजिक समर्थन?
