ambala coverage news सीए नरेश मित्तल होंगे भारत विकास परिषद नगर शाखा अम्बाला शहर के नए अध्यक्ष

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। भारत विकास परिषद नगर शाखा अम्बाला शहर की आज पारिवारिक मिलन सभा मे वर्ष 2025-26 के चुनाव संपन्न हुए। सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वासमति से सी ए नरेश मित्तल को अध्यक्ष चुना।  सभी ने सर्वासमति से सी ए रोहित गुप्ता को सचिव और विनोद कुमार आर्य को वित्त सचिव भी चुना। इस अवसर पर भारत विकास परिषद हरियाणा प्रान्त से चुनाव पर्यवेक्षक डॉ किरण आंगरा  उपस्थित रही और उन्होंने सभी सदस्यों का सर्वसम्मति से निर्विरोध अगले वर्ष की कार्यकारिणी चुने जाने पर धन्यवाद किया। नये प्रधान सी ए नरेश मित्तल ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य लक्ष्य परिषद के लिये उत्कृष्टता का केंद्र स्थापित करना रहेगा जिसमें समाज के गरीब तबके के लोगों को निशुल्क में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पिछले कई वर्षो से चल रहे मोतियाबिंद मुक्त अम्बाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी हर महीने निशुल्क कराये जायेगे। किफायती शुल्क पर मेडिकल सम्बंधि सुविधाएं जिसमे अल्ट्रासाउंड, सामान्य एवं दंत चिकित्सा, सभी प्रकार के टेस्ट।

Leave a Comment

और पढ़ें