ambala coverage news : एस.ए. जैन सीनियर मॉडल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा  10 का परीक्षा परिणाम घोषित , परिणाम शत प्रतिशत रहा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  आज एस.ए. जैन सीनियर मॉडल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा  10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कुल 189 छात्र परीक्षा  में बैठे थे,  और परिणाम शत प्रतिशत रहा।  सक्षम ने 96% प्रथम स्थान प्राप्त किया,ध्रुव ने 93%प्राप्त कर द्वितीय स्थान,हृदय ने 91.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। विषय के अनुसार बच्चों के अधिकतम अंक ए आई में 100, गणित और सामाजिक विज्ञान में 99, हिंदी और पंजाबी में 98,विज्ञान और  आई टी में 97,इंग्लिश  में 94। ये अंक छात्रों के अथक समर्पण, उनके अभिभावको के लगातार समर्थन और उनके शिक्षकों द्वारा प्रदान की गई शिक्षा  हैं। स्कूल की प्रबंधक समिति के प्रधान श्री अनिल जैन; चेयरमैन, श्री मनदीप जैनजी,प्रबंध समिति के सलाहकार, श्री श्रीकांत जैन जी,प्रबंधक श्री पीयूष जैन जी, सचिव, डॉ. विनीत जैन जी ,वित्त सचिव, श्री ऋषभ जैन जी, विजय वल्लभ इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री सुमित जैन और प्राचार्या डॉ रेनू गहलावत जी ने सभी छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए  शुभकामनाएं दी।

ambala coverage news : डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में रच दिया इतिहास, हर तरफ़ ख़ुशियों की लहर

Leave a Comment

और पढ़ें