ambala coverage news चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स अम्बाला ब्रांच ने मनाया विश्व महिला दिवस

अमित कुमार
अंबाला कवेरज @ अंबाला । भारतीय चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की अम्बाला ब्रांच ने आज अम्बाला मे विश्व महिला दिवस पर संस्थान की सभी महिला चार्टेर्ड अकाउंटेंट सदस्यो को सम्मानित करके मनाया गया। चेयरमैन गौरव गाँधी ने सभी उपस्थित सदस्यो का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अम्बाला ब्रांच अपने सदस्यो के प्रोफेशनल जानकारी को अपडेट कराने के लिये सेमिनार का आयोजन करेंगे। सह चेयरमैन CA अमित गुप्ता ने बताया कि विधार्थियो की परीक्षा पास करने के लिये एक्सपर्ट से राय दिलाने का लक्ष्य भी इस बार की टीम ने रखा हैँ ताकि पुरे भारत मे सबसे ज्यादा बच्चे अम्बाला से यह कोर्स पास कर सके। अतुल जैन चेयरमैन Niicasa ने उपस्थित महिलाओ रूचि जैन, पारुल गाँधी, प्रिया जैन, बिंदु बंसल, खुशबू, अंशुल जैन, आशिमा, अंकिता, कामना गुलाटी और अन्य उपस्थित महिला सदस्यो को सम्मानित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें