ambala coverage news : मुख्यमंत्री नायब सैनी को देश के प्रधानमंत्री मोदी से सीख लेकर लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए: निर्मल सिंह

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला । हरियाणा के पूर्व राजस्व मंत्री एवं अंबाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह आज अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में पहुंचे और किसानों, आढ़तियों और मजदूरों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को मौके पर ही हल किया। वहीं निर्मल सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लें जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए अपने यमुनानगर के थर्मल प्लांट के उद्घाटन निमंत्रण पत्र व शिलान्यास पर कांग्रेस के सांसद वरूण चौधरी का नाम लिखा लेकिन निर्मल सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री लोकतंत्र का सम्मान करने की बजाए एक हारे हुए पूर्व मंत्री असीम गोयल को साथ लेकर घूमते हैं और उनसे उद्घाटन करवाकर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे में निर्मल सिंह ने नायब सैनी से कहा कि वह मोदी से सीख लें और लोकतंत्र का सम्मान करें और निर्मल सिंह यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की कि वह बताएं कि किस आधार पर किस प्रोटोकॉल के तहत वह हारे हुए विधायक असीम गोयल के नाम के पत्थर लग रहे हैं जो लोकतंत्र में अंबाला शहर विधानसभा की जनता का अपमान है। निर्मल सिंह ने इसे सरासर गलत और लोकतंत्र का अपमान बताया। 1982 में पशुपालन मंत्री व 1991 में राजस्व मंत्री रहे निर्मल सिंह ने कहा कि जो अधिकारी हारने के बाद भी विकास कार्यो का शिलान्यास बोर्ड पर असीम गोयल का नाम लिख रहे हैं उनके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी और जो अधिकारी इस साजिश में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुहिम चलाई जाएगी।
वहीं निर्मल सिंह ने आज अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में निरीक्षण किया आढ़ती और मजदूरों को आ रही समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया और मजदूरों, किसानों और आढ़तियों की चिंताओं को भी गंभीरता से जाना वहीं निर्मल सिंह ने अंबाला प्रशासन को आड़े हाथों लिया और मंडी में फैली अव्यवस्था, सफाई की कमी को ठीक करने के निर्देश दिए और वहीं एसपी अंबाला को भी निर्देश दिए कि नई अनाज मंडी में ट्रैफिक समस्या जैसी स्थिति न बने ताकि किसानों को व जनता को परेशान न होना पड़े इसको लेकर उचित प्रबंध करने के लिए कहा। वहीं अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह ने नई अनाज मंडी में मंडी परिसर का विस्तृत दौरा किया और वास्तविक स्थिति का आंकलन किया और ट्रांसपोर्ट कर्मियों से भी निर्मल सिंह ने सीधा संवाद किया। निर्मल सिंह ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने थर्मल प्लांट के उद्घाटन में कांग्रेस सांसद का निमंत्रण कार्ड पर भी नाम लिखा और उद्घाटन बोर्ड पर भी उनका नाम लिखा क्या हरियाणा के मुख्यमंत्री की अपने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर नहीं चलना चाहते। अंबाला की जनता ने असीम गोयल को हरा दिया है और जो वह विकास के कार्य को लेकर अधिकारियों से मिलते हैं उसके बाद उन कार्यों को असीम गोयल का नाम लिखकर अधिकारी उद्घाटन करवा रहे हैं और मुख्यमंत्री नायब सैनी ऐसा कर अपनी छवि को खराब कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें