ambala coverage news : नशे की बेड़ियों को तोड़ने के लिए साइक्लोथॉन का हल्ला बोल!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर । हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। यमुनानगर क्षेत्र से जगाधरी में प्रवेश करते ही यात्रा का स्वागत पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साइक्लोथॉन यात्रा का जगाधरी अग्रसेन चौक स्थित एंबिएंस मॉल व छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस व गांव गनौली स्थित सरकारी विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी व सैंकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नशे के खिलाफ चल रही हरियाणा सरकार की साइक्लोथॉन यात्रा में नशे से मुक्ति का आह्वान करते हुए खुद भी साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि साइकिल यात्रा ड्रग्स के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। साइक्लोथॉन में की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। गर्मी के मौसम में कड़ी मेहनत करते हुए समाज को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा कार्य कर रहे हैं। साइक्लोथॉन यात्रा अपने मकसद को पूरा करते हुए शहर दर शहर, गांव दर गांव आगे बढ़ रही है। ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 जारी किए गए हैं जिन पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना दी जा सकती है। इसी तरह भारत सरकार ने मानस पोर्टल शुरू किया है। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

नशे के खिलाफ एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने दिलाई शपथ, स्थानीय लोगों ने बढ़ चढक़र लिया भाग

एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जो जीवन में संकल्प को लेकर चलता है वही आगे बढ़ता है। छोटे-छोटे संकल्पों से ही जीवन का निर्माण होता है। युवा अवस्था में ही अच्छे संस्कार मिल जाते हैं तो फिर वह अच्छा जीवन जीता है। साइक्लोथॉन यात्रा के जरिये भी प्रदेश के लोग ड्रग्स के नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लें व प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया है और नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने युवाओं से अपने जीवन की सकारात्मक ऊर्जा पर फोकस करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हुए जीवन में अपनी ऊर्जा को सही कार्यों में लगाना चाहिए, जिससे उनके जीवन का विकास हो। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ें। खेलों से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक रूप से भी व्यक्ति का विकास होता है। स्वस्थ रखने में खेल उत्कृष्ट कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल बड़ी ताकत हैं, खेलों से जीवन को सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों से ही जिले के युवा ओलंपिक तक का सफर तय कर रहे हैं और पूरे समाज को नशे आदि की आदतों से दूर रहते हुए खेलों के जरिये जीवन में कामयाब होने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों का रास्ता युवा वर्ग को जीवन में ऊंचाइयों तक लेकर जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया वह बच्चों को बचपन से ही सही संस्कार दें, जिससे वह नशे आदि की आदतों से बचपन से ही दूरी बना लें।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, डीएसपी राजिंदर कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा, मार्केट कमेटी सचिव ऋषि राज यादव, मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, तहसीलदार छछरौली श्रीमती सुदेश मेहरा, बीडीओ सचेत मित्तल, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, पंचायत सचिव हेमंत, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नंबरदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक शर्मा, धीरज अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, कुशल पाल सिंह, जगदीश चंद्र, आशीष गोयल, नकुल गोयल, कपिल मित्तल, पंकज गर्ग, चक्रेश गर्ग, अनुज गोयल, अंकित गोयल, जयंत स्वामी, भानू राणा आदि सैंकड़ों लोग साथ रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें