ambala coverage news : चित्रा सरवारा ने की भारतीय सेवा की ‘सिंदूर ऑपरेशन’ पर प्रशंसा,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। चित्रा सरवारा ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोषों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भारतीय सेवा द्वारा पाकिस्तान में किए गए सफल ‘सिंदूर ऑपरेशन’ की प्रशंसा की है। उन्होंने इस कार्रवाई को “निर्दोषों के ख़ून का इंसाफ़” बताते हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और भारत की रणनीतिक क्षमता को दूरदर्शिता का प्रतीक बताया।
भारत का निर्णायक संदेश: आतंकी ठिकाने ज़मीनदोज़
चित्रा सरवारा ने कहा कि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब चुप नहीं बैठेगा। पहलगाम हमले जैसे कायराना आतंक का जबाव भारतीय सेवा ने जिस तरह दिया, वह प्रशंसनीय ही नहीं, बल्कि निर्णायक भी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान की फौज के संरक्षण में पल रहे कई आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया और उनके ठिकानों को ज़मीनदोज़ कर दिया गया।
शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी
सरवारा ने श्रद्धांजलि स्वरूप कहा, “हमारे 26 निर्दोष, निहत्थे लोगों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। भारतीय सेवा का यह पराक्रम हर हिन्दुस्तानी को गर्व की अनुभूति कराता है। यह केवल जवाब नहीं, एक सन्देश है कि अब हम हर आंसू का हिसाब लेंगे।”
राजनीतिक मतभेद पर राष्ट्रहित को प्राथमिकता
चित्रा सरवारा ने इस संवेदनशील मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति से इनकार करते हुए कहा कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तब सभी दलों और नेताओं को एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने भारतीय सेवा को ‘राष्ट्र की असली ढाल’ कहते हुए उनके साहसिक अभियान की सराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें