अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर मे मुख्य कार्यकारी शिवालिक डेवलपमेंट बोर्ड एवं नगराधीश पूजा कुमारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में लोगो की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलें में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में लोगों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त होती है उनका प्राथमिकता से समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर मे विभिन्न विभागों को अधिकारी एवं कर्मचारी एक छत के नीचे बैठ कर लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करवाते है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है।
यहां बता दे कि सोमवार को जिलास्तरीय समाधान शिविर में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 5 शिकायतों का मौक पर निपटान कर दिया गया और 1 को नगराधीश द्वारा सम्बधित विभाग के अधिकारी को मार्क करते हुए जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौक पर डीएसपी विजय कुमार डीआईपीआरओ धर्मेद्र कुमार, एईई बिजली विभाग जोगिंदर, जेई पीडब्ल्यूडी संदीप, पंचायत विभाग से आशीष, समाज कल्याण विभाग से संजीत के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।