अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अम्बाला शहर के कार्यकारी अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय में 24 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः: 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक बैठक का आयोजन किया जाएगा। डिविजनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम यूएचबीवीएन अम्बाला शहर की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता करेंगे। डिविजनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में बिजली संबंधित वे समस्याएं सुनी जाएंगी, जिनका उपमंडल अधिकारी कार्यालय से भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे उपभोक्ता जिनका वित्तीय विवाद 50,000/- तक हो, केवल वही उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं।
ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल/वित्तीय विवाद 50,000/- से अधिक हो या ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधित केस किसी माननीय न्यायालय /ट्रिब्यूनल, अन्य फोरम में विचाराधीन है, या जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, या बिजली चोरी संबंधी शिकायतें जो धारा 126,127,135 से 140,142,143,146,152,161 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अधीन हो, ऐसी कोई भी शिकायत इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।
ambala coverage news : अप्रैल की इस तारीख के बाद बंद हो सकता है आपका राशन! क्या आपने करवाई ई-केवाईसी
edited by alka rajput