Ambala Coverage News निगम की टीम ने किया कुछ ऐसा कि पूरे मोहल्ले में मच गई हलचल

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए नगर निगम की टीम ने वार्ड नंबर नौ की रामपुरा कॉलोनी में सूखा व गीला कचरा डालने के लिए शहरवासियों को डस्टबिन वितरित किए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह शहरवासियों को सूखे कचरे के लिए नीला व गीले कचरे के लिए हरे रंग के डस्टबिन दिए गए। अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. विजय पाल यादव के नेतृत्व में ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता, कविता, स्नेहा व अन्य की टीम ने रामपुरा कॉलोनी में खेड़ा मंदिर के साथ साथ उंसके आसपास रहने वाले लोगों को यह डस्टबिन दिए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इन डस्टबिन का सही प्रयोग करें। घर का कूड़ा अलग अलग करके हरे रंग के डस्टबिन में गीला व नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा डाले। इसके बाद इस कचरे को नगर निगम की गाड़ियों को दें। ब्रांड एंबेसडर शशी ने मंदिर के पुजारी से भी अपील की कि जितने भी लोग मंदिर में आते है, वह उन्हें मंदिर के आसपास की साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करे ताकि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिल सकें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक दिलाने में सहयोग करें। स्वच्छ भारत मिशन की साइट पर अपना सकारात्मक सिटीजन फीडबैक दें। खुले में कचरा न डाले।

Ambala Coverage News विरक्त कुटिया में  स्वामी दयानंद गिरी  106 वां जन्मदिन मनाया

Leave a Comment

और पढ़ें