अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) नशा मुक्ति अभियान के तहत 20 अप्रैल को जिला अम्बाला में पहुंचेगी। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिले के नागरिकों से कहा कि इस अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए नशे के विरुद्ध जन भागीदारी सुनिश्चित करें। साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा एक पंजीकरण लिंक जारी किया गया है, जहां इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाना है।
उपायुक्त ने जिले की ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), विभिन्न एसोसिएशनों और नशा मुक्ति केंद्रों से इस मुहिम का हिस्सा बनने और साइक्लोथॉन में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने जिला निवासियों से अनुरोध किया कि वे https://uday.haryana.gov.in/
जिला अम्बाला में 20 अप्रैल को होगा साइक्लोथॉन का आगमन, 21 को होगी रवाना
20 अप्रैल को यह साइक्लोथॉन पंचकूला से अम्बाला में प्रवेश करेगी और बरवाला, शहजादपुर, पतरेहड़ी, कड़ासन व पिलखनी से होते हुए 21 अप्रैल को यह यात्रा कुरूक्षेत्र की ओर रवाना होगी।
edited by alka rajput