अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा शनिवार को प्रात: 8 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज दामला से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने झंडी दिखाकर यमुनानगर के लिए रवाना किया। जिला वासियों ने साइक्लोथॉन का फूल वर्षा व मालाओं से भव्य स्वागत किया। जिला की सीमा में प्रवेश करने पर साइकिल यात्रा का जिला के प्रबुद्धजनों, जिला वासियों व जिला प्रशासन की ओर से गरिमामयी ढंग से भव्य स्वागत किया गया। साइक्लोथॉन आगमन पर जिलावासी जोश, उत्साह व उमंग से लबरेज नजर आए। साइक्लोथॉन यात्रा में लोटा और नमक नागरिकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने, प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने लोटे में नमक डालकर हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जिला के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और युवाओं ने साइकिलिस्टों का फूलों से स्वागत करते हुए गर्मजोशी से अभिनंदन किया और हरियाणा को नशामुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साइक्लोथॉन को लेकर जिला के नागरिकों में अपार उत्साह और जोश देखा गया। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर साइकिलिस्टों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आम जनता को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दिया और उन्हें जागरूक किया। जिला के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन किया और हरियाणा सरकार की इस *नायब* सामाजिक पहल को समाज के उत्थान और कल्याण के साथ-साथ सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण बताया।
युवा वर्ग नशे का त्याग कर प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन को करें साकार-
साइक्लोथॉन यात्रा के गांव दामला में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश-प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के लिए हर घर से हर सदस्य को आगे आकर सरकार की सकारात्मक और सार्थक पहल में आहुति डालते हुए ड्रग फ्री हरियाणा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक विशेषकर युवा वर्ग नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग भारत देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करें।
देश-प्रदेश तक पहुंचा ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश-
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नशा मानवता के लिए विनाशकारी है, जिसे हमें पूरी तरह से नकारना चाहिए। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित यह ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक व्यापक जन आंदोलन है, जिसमें पूरे हरियाणा के लोग नशे के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और नशामुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दामला, यमुनानगर से ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पूरे देश और राज्य में फैल चुका है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवारें और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश की प्रगति में करें।
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी नीरज गोयत ने कहा कि युवाओं को खेल का नशा करना चाहिए जिससे वे मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और समाज में उनका नाम होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टिï गुप्ता, तहसीलदार रादौर सुदेश मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर बिंदू धीमान, भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा, बीडीपीओ श्याम लाल, नगर पालिका सैके्रटरी सुरेन्द्र मलिक, पंकज चुघ, महामंत्री सतीश सैनी, राजकुमार शर्मा मीडिया प्रभारी, कृष्ण काम्बोज मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, कार्यकर्ता संदीप सैनी, जसवंत एमसी नगर निगम रादौर, सतीश सरपंच, नारकोटिक सैल के एसआई अशोक कुमार, एसआई सुरेन्द्र सहित अनेक कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।