ambala coverage news : डीएवी पब्लिक स्कूल ने नए अभिभावकों के लिए खोला ‘आर्ट ऑफ पेरेंटिंग’ का राज!”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। आज पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर   के ऑडिटोरियम में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।  यह कार्यक्रम नए सत्र की शुरुआत के साथ  डीएवी का हिस्सा बनने जा रहे नए बच्चों व अभिभावकों के लिए किया गया।  इस कार्यक्रम का  उद्देश्य नए पेरेंट्स को स्कूल की शिक्षण प्रक्रिया से अवगत करवाना था।
 स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने सभी नए अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए डीएवी परिवार से जुड़ने पर उनका धन्यवाद किया।  उन्होंने पेरेंट्स को आर्ट ऑफ़ पेरेंटिंग  के विषय में बताया  कि माता-पिता अपने बच्चे के समग्र विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह माता-पिता का सही मार्गदर्शन ही है जो बच्चे के चरित्र को विकसित करता है। जैसे हर बच्चा अलग होता है, वैसे ही उनकी ग्रोथ और विकास भी अलग तरह से होते हैं। लेकिन, माता-पिता के लिए बच्चों की ग्रोथ और विकास पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। माता-पिता के सहयोग से बच्चे अनुशासन को समझते हैं, प्रतिक्रिया को स्वीकार करते हैं और जीवन को सही तरीके से जीना सीखते हैं बच्चा  माता-पिता के  व्यवहार को नोटिस करता है। माता-पिता के बीच की बातचीत और बहस को वो समझता है। इस समय बच्चा दूसरों से कैसा व्यवहार करना है, टीम स्पिरिट, सही दोस्तों को चुनना आदि सीखता है।
ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को सही वैल्यूज और सही तरीके से सिखाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने अभिभावकों को इस ओरिएंटेशन के मुख्य उदेश्य के बारे में समझाया कि  इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे की मदर टीचर से मिलकर पुरे वर्ष होने वाले एक्टिविटीज़ के बारे में जान  सके और बच्चों का किस प्रकार कक्षा में ध्यान रखा जाता है व उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया जाता है कि उनका बच्चे का विकास यंहा पूर्ण रूप से सही प्रकार से किया जायेगा। उन्होंने पुलिस डीएवी की उपलब्धियां के विषय में बताया कि आज हमारा स्कूल जिन  ऊंचाइयों पर पहुंच गया है यह सब अभिभावकों के सहयोग और बच्चों के हर साल की परफॉर्मेंस वजह से हुआ है इसके लिए उनका धन्यवाद किया। बच्चे पूरे वर्ष अच्छे से प्रदर्शन करें तथा हर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले इस आशा के साथ उन्होंने अभिभावकों को अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  इस कार्यक्रम में स्कूल की कॉडिनेटर श्री मति मधु माटा  ने अभिभावकों को न्यू करिकुलम गाइडलाइंस के विषय में और डीएवी में बच्चों को पढ़ाने का जो पैटर्न है उसके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी । जिसमें स्कूल के पाठ्यक्रम ,एक्टिविटीज,फीस डिटेल, बच्चों की रेगुलर यूनिफॉर्म और हाउस यूनिफॉर्म से पेरेंट्स को अवगत कराया गया। स्कूल के एक्टिविटी कैलेंडर, स्टडी  पैट्रन ,  हाइजीन एवं बच्चों के स्वास्थय के विषय में पेरेंट्स को विस्तार से  समझाया  गया। कार्यक्रम में सभी पेरेंट्स ने सहयोग दिया तथा सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। 

Leave a Comment

और पढ़ें