अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सोमवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ इंतकाल, जमा बंदिया, कोर्ट केसिस, स्टाम्प डयूटी, सीएम विंडो, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ-साथ विभिन्न विभागों से सम्बन्धित परियोजनाओं व कार्यो बारे बैठक लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने कोर्ट केसों की लम्बित विषय पर जानकारी लेते हुए एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे कोर्ट केसों के निपटान बारे तथा कोई भी केस ज्यादा समय तक लम्बित न रखें इसके साथ-साथ अन्य राजस्व विभागीय कार्यो करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग से सम्बन्धित जो विषय हैं, उनमें तेजी लाएं। उन्होंने इंतकाल, ऑनलाईन जमाबंदी, स्टाम्प डयूटी, स्टाम्प रिकवरी, गिरदावरी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत जो भी शिकायत है उसका निवारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल से सम्बधिंत किसानों की जो समस्याएं हैं उनका निवारण भी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली मंडियों का दौरा करें व आढती एसोसिएशन, मंडी बोर्ड के प्रतिनिधि व खरीद एजेन्सी व अन्य सम्बधिंत के साथ बैठक लें और इसके साथ-साथ मंडी के मूलभूत व्यवस्थाओं जैसे पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, शैड, मंडी की साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को जांचे व यदि किसी में कोई कमी पाई जाती है तो उसे तुरन्त दूर करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी में कांटे की चैंकिंग भी सम्बधिंत अधिकृत से करवाना सुनिश्चित करें।
ambala coverage news टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ने का कार्य प्रगति पर! जनता को बहुत बड़ा लाभ
उन्होंने सम्बधिंत अधिकारियों से फसल खराबा बारे जानकारी ली और उन्होनें कितने ऐसे गांव है जहां 25 प्रतिशत से अधिक फसल खराब होने के मामले है, इस बारे भी जाना और सम्बधिंत को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रहजीत सिंह, एसीयूटी रवि मीणा, एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान, एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार, नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीआरओ विकास सिंह, तहसीलदार अम्बाला छावनी प्रियंका, तहसीलदार अम्बाला शहर आदित्य, नायब तहसीलदार सुनिल पंवार, हरि ओम, अमित वर्मा, गीता राम, आलमगीर, संजीव अत्री के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
ambala coverage news छात्रों के लिए खुशखबरी ! सरकार ने लिया बड़ा फैसला