ambala coverage news अम्बाला जिले में नशा मुक्ति केंद्रों को मिली हरी झंडी: मरीजों के मूल अधिकारों को सुनिश्चित करने का प्रयास!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला सुश्री कंचन माही, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के निर्देशानुसार प्रवीण, सीजे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने जिला अम्बाला में संचालित नशा मुक्ति व पुनर्वास केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया तथा मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों, नशा मुक्ति केन्द्रो में मरीजों को उपलब्ध करवाई जाने वाली जरुरी सुविधाओं का निरिक्षण किया।  यह निरिक्षण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के फलस्वरूप मानसिक रोगियों के मूल अधिकारों को सुनिश्चित रखने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसके साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति व पुनर्वास केन्द्रो के इंचार्ज को हिदायत दी की वे मरीजों के मूल अधिकारों को सुनिश्चित रखे तथा समय समय पर जारी किये गए दिशा निर्देशों की पालना करे। श्री प्रवीण ने बताया नशे की लत बुरी होती है। हमें कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। नशे की लत हर किसी के लिए बहुत हानिकारक है। हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलानी चाहिए। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोडऩा होगा। स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एनसीसी स्काउट्स, एनएसएस तथा रेडक्रॉस की गतिविधियों से जोड़ कर समाज को जागृत करना है। श्री प्रवीण ने नई लाइफ फाउंडेशन गांव मंढौर तथा फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी खतौली का निरिक्षण किया। इन नशा मुक्ति केन्द्रो में क्रमानुसार 13 तथा 26 नशा रोगी पाए गए जो दुबारा से नयी जिंदगी शुरू करने का प्रयास कर रहे है। इन लोगो ने जज साहब के सामने संकल्प लिया की ये नशा को पूरी तरह से छोड़ देंगे। इन नशा मुक्ति केन्द्रो के इंचार्ज ने बताया की उनके सेंटर में मरीजो के लिए काउंसलर और एमबीबीएस डॉक्टर्स उपलब्ध हैं जो पूरी तरह से नशा छुड़वाने में रोगियों की मदद करते हैें। इन नशा मुक्ति केन्द्रो में मरीजो के रहने लिए वातनुकूल तक मरे, खाना बनाने के लिए किचन व कुक की व्यवस्थता है। नशा मुक्ति केन्द्रो में सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड बॉय भी नियुक्त है। जज साहब ने नशा मुक्ति केन्द्रो में मौजूद मरीजो से मिलकर उन्हें नशा छोडऩे और नए जीवन की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। सभी नशा मुक्ति केन्द्रो में सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध है।

ambala coveraeg news अवैध खनन से निपटने के लिए सरकार का बड़ा प्लान: जानें क्या है खनन विभाग की रणनीति!

Leave a Comment

और पढ़ें