Ambala Coverage News देव समाज कॉलेज की बी.ए पाँचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्तम प्रदर्शन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र द्वारा धोषित बी.ए. पाँचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में देव समाज कॉलेज की छात्राओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिवानिका ने 80.2 %, मनप्रीत कौर ने 79.2 %और अर्शिया ने 78.9 % अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा एवं कॉलेज प्रबंधन कमेटी ने उतीर्ण छात्राओं को बधाई दी एवं कक्षा प्रभारी प्रो. रीना शर्मा एवं आर्ट्स विभाग के प्राध्यापकवर्ग को भगवान देवात्माजी के छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इसी तरह प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया । छात्राओं को शुभाशीष देते हुए प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने कहा कि वे अपनी सफलता की उड़ान को इसी तरह कायम रखें और कॉलेज का नाम निरंतर आगे बढ़ाते जाएं।

Ambala Coverage News अवैध खनन रोकने के लिए हाई अलर्ट , हो जाइये सावधान जिले में दिन – रात छापेमारी जारी

Leave a Comment

और पढ़ें