ambala coverage news धूलकोट को मिली 70 लाख की सौगात,पूर्व मंत्री गोयल के प्रतिनिधि रितेश ने की विकास कार्यों की विधिवत शुरुआत

अंबाला कवरेज @अंबाला/अम्बाला धूलकोट वासियों के लिए एक बड़ी सौगात की खबर है। क्षेत्र में अब सड़कों और गलियों के निर्माण के साथ-साथ श्मशान घाट का भी पुनःनिर्माण किया जाएगा। इस विकास कार्य के लिए कुल 70 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। शुक्रवार को इन कार्यों की औपचारिक शुरुआत पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष आनन्द,स्थानीय पार्षदा रूबी सौदा और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में की गई। गौरतलब है कि धूलकोट वासियों की गलियों के निर्माण, श्मशान घाट तक जाने वाले मार्ग के निर्माण की मांग और श्मशान घाट के पुनः निर्माण की यह मांग काफी महत्वपूर्ण थी। अब इसका निर्माण कार्य शुरु होने पर स्थानीय जनता में इस कार्य को लेकर खुशी की लहर है, क्योंकि लंबे समय से क्षेत्रवासी टूटी सड़कों और अव्यवस्थित श्मशान घाट से परेशान थे।

ambala coverage news 100 बिस्तर के भवन को क्रिटिकल केयर यूनिट की तरह बनाया जाएगा, गंभीर मरीजों को सेंटर में मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा -अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें