ambala coverage news नॉर्थ चंडीगढ़ को हराकर जिला अंबाला की क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  श्री सत्य साईं नेशनल क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में शानदार जीत हासिल करके जिला अंबाला की टीम ने नॉर्थ चंडीगढ़ को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। अंबाला छावनी के रेलवे स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच अंबाला और नॉर्थ चंडीगढ़ के बीच खेला गया तथा दूसरा मैच हिसार और सोनीपत के बीच हुआ। पहले मैच में अंबाला एवं दूसरे मैच में सोनीपत ने जीत दर्ज की। पहले सेमीफाइनल में अंबाला और नॉर्थ चंडीगढ़ का मुकाबला हुआ। इसमें अंबाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ चंडीगढ़ पर 34 रनों से जीत दर्ज की। नॉर्थ चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अंबाला की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अंबाला ने 6 ओवर में 35 रन पर 4 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। इसके बाद कप्तान युवराज (30) और उप कप्तान गौरव भाटिया (18) ने संभलते हुए खेल कर पारी को संभाला। अंतिम ओवरों में नमन अरोड़ा ने तेज-तर्रार पारी खेल कर 20 रन बनाए। इस तरह अंबाला का स्कोर 116 रन बना। नॉर्थ चंडीगढ़ के जतिन कासनी ने 12 रन लेकर तीन विकेट, सौरभ और ललित ने दो-दो विकेट लिए। दिव्यांश, अनुराग, पारस के खाते में एक-एक विकेट आया। नॉर्थ चंडीगढ़ को 117 रन का टारगेट देकर अंबाला की टीम गेंदबाजी करने उतरी। अंबाला के गेंदबाजों ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया। एक-एक रन के लिए नॉर्थ चंडीगढ़ के बल्लेबाज जूझ रहे थे और पांचवें ओवर में 15 रन पर नॉर्थ चंडीगढ़ का पहला विकेट गिरा। इसके बाद अंबाला के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरा विकेट 36 रन पर और तीसरा भी 36 पर ही गिरा दिया। नॉर्थ चंडीगढ़ के बल्लेबाज स्पिनरों के जाल में इस तरह फंसे कि अंत तक निकल नहीं पाये। नॉर्थ चंडीगढ़ की पूरी टीम 82 रन पर आउट हो गई और इस तरह 34 रन से अंबाला ने जीत हासिल की।

ambala coverage news अवैध परिवहन का भंडाफोड़ – जानिए कैसे चलता है ये पूरा खेल

 

बता दें कि नॉर्थ चंडीगढ़ के दो बल्लेबाज ही डबल फिगर में रन बना सके, बाकी सभी सिंगल फिगर में ही आउट हुए। अंबाला की ओर से कप्तान युवराज ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट, उप कप्तान गौरव भाटिया, मानव, सैमुअल ने दो-दो विकेट हासिल किये। अंबाला की ओर से कुछ शानदार कैच भी देखने को मिले। कप्तान युवराज को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड दिया गया। पूरी टीम ने विनर की ट्रॉफी उठाई। इस शानदार जीत के साथ जिला अंबाला की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। 13 अप्रैल को फाइनल मैच अंबाला और सोनीपत के बीच मोहाली स्टेडियम में होगा। जिला स्तरीय इन मैचो का आयोजन भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन अंबाला द्वारा किया गया। हमारी ओर से फाइनल में पहुंचने के लिए जिला अंबाला और सोनीपत टीम को बधाई।

ambala coverage news रोटरी क्लब अंबाला ने सेन्ट्रल जेल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चीयों को पिंक टॉयलेट बना कर डोनेट किया

Leave a Comment

और पढ़ें