ambala coverage news जिला नगर योजनाकार दस्ते ने अंबाला छावनी में 2 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी पर चलाया पीला पंजा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा अर्बन एरिया अम्बाला छावनी (नगर निगम अम्बाला सदर की भीतर) के गांव बोह, तहसील अम्बाला छावनी, जिला अम्बाला में लगभग 2 एकड़  में अवैध रूप से विकसित की जा रही एक अवैध कालोनियों में बनी सड़कों के जाल को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया। मौका पर जिला नगर योजनाकार – श्री रोहित चैहान (डयूटी मैजिस्ट्रेट), श्री रविन्द्र (कनिष्ठ अभियन्ता) भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रोपट्री डीलर में कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निमार्णों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

 

ambala coverage news अगर रह गए पीछे तो होगा नुकसान! इग्नू ने एडमिशन की आखिरी तारीख फिर बढ़ाई”

Leave a Comment

और पढ़ें