अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। विशेषतौर पर बिना नंबर प्लेट व मुंह ढके हुए वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने जिला के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अपील की गई है कि वह मुंह ढके व बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालक को तेल न दें, क्योंकि अक्सर ऐसे लोग वारदात कर निकलते हैं। इनकी पहचान नहीं हो पाती। सीसीटीवी में भी इनके फोटो नहीं आते। जिससे इन्हें ट्रेस करने में दिक्कत आती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की धरपकड़ की जाती है। इसके साथ ही ऐसा भी संज्ञान में आया है कि कुछ लोग बिना नंबर की बाइकों पर घूमते हैं। वह कोई वारदात कर दें तो उनकी धर पकड़ करने में दिक्कत आती है। कुछ वाहन चालक मुंह लपेट कर चलते हैं। यदि वह कोई वारदात कर दें तो उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी लगे हुए होते हैं। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालकों से पुलिस ने सहयोग मांगा है। जिसके तहत बिना नंबर व मुंह ढककर बाइक या कार में आने वाले वाहन चालक को तेल न देने की अपील की जा रही है। यदि तेल देना है तो उसके चेहरे से कपड़ा हटवाएं ताकि उसकी पहचान हो। सीसीटीवी में उसकी फोटो भी रहेगी। यदि वह व्यक्ति अपराधिक किस्म का हुआ या उसने कोई वारदात की होगी तो आसानी से उसे पकड़ लिया जाएगा।
ambala coverage news : मुंह ढके व बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालक को नहीं मिलेगा पेट्रोल पंपों पर तेल। पुलिस अधीक्षक
