ambala coverage news : किसानों के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण: आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025, जल्दी से आवेदन करें!”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सहायक कृषि अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया कि जिन किसानों ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए थे।  उन  सभी आवेदित  किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जो दस्तावेज आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए गए थे, वह सभी दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता अम्बाला के कार्यालय में 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदित किसानों के दस्तावेजों की जांच करके स्कीम के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी व दस्तावेज जमा न करवाने वाले किसानों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस पर सहायक कृषि अभियंता व उप कृषि  निदेशक अम्बाला  के कार्यालय में सुबह 9 से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते है ।

ambala coverage news : अवैध खनन से बचें, वरना भरना होगा भारी जुर्माना! कहीं अगला वाहन आपका तो नहीं ?

Leave a Comment

और पढ़ें