ambala coverage news : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग द्वारा “जेएफईटी और इसकी विशेषताएँ” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था “जे एफ ई टी और इसकी विशेषताएँ”, जिसे विभाग की प्रखर शिक्षिका मिस प्रियांका सिंह ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बी.एससी. इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एवं आईटी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जे एफ ई टी (जंक्शन फील्ड इफैक्ट ट्रांजिस्टर) की संरचना, कार्यविधि, एवं इसके व्यवहारात्मक गुणों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी देना था। मिस प्रियंका सिंह ने बहुत ही सरल एवं प्रभावी ढंग से विषय को प्रस्तुत करते हुए जे एफ ई टी के कार्य सिद्धांत, इसकी विशेषताएँ, इसके प्रकार (एन-चैनल और पी- चैनल), एवं इसके प्रयोगों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रस्तुति के दौरान उन्होंने जे एफ ई टी के वी आई कैरेक्टरस्टिकस को ग्राफ्स के माध्यम से स्पष्ट किया और बताया कि कैसे यह ट्रांजिस्टर वोल्टेज नियंत्रित डिवाइस की तरह कार्य करता है। छात्रों को जे एफ ई टी के उपयोगों, विशेषकर एम्पलीफायर्स और स्विचिंग सर्किट्स में इसकी भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई। व्याख्यान के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विषय से संबंधित जिज्ञासाएँ प्रस्तुत कीं। मिस सिंह ने हर प्रश्न का उत्तर विस्तार से देकर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस प्रकार यह व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से लाभकारी सिद्ध हुआ। छात्रों ने इस सत्र की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के और भी व्यावहारिक व्याख्यानों की आशा व्यक्त की।

ambala coverage news : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग द्वारा “जेएफईटी और इसकी विशेषताएँ” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

edited by alka rajput 

Leave a Comment

और पढ़ें