अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स और सांइस की यूजी, पीजी और शिक्षा विभाग की छात्राओं की आज विदाई पार्टी संपन्न हुई। जिसमें फाइनल ईयर की छात्राओं ने आज कॉलेज से विदा ली। इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तो वहीं कुछ भावुक गीतों ने भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज निर्देशिका डॉ.वरिंद्र गांधी और कार्यकारी प्राचार्या प्रो.नरेन्द्र पाल कौर उपस्थित हुई। डॉ.वरिंद्र गांधी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की और अपने प्रति ईमानदार रहने का आग्रह किया। यह आश्वासन भी दिया कि यदि कोई विद्यार्थी किसी कारण से आगे पढ़ने में असमर्थ है तो कॉलेज उसका पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने छात्राओं को भावी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, पढ़ाई ही एक ऐसी पूंजी है जो जीवन भर इंसान का साथ देती है। समारोह में छात्राएं मिस गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ईव, मिस कॉन्फिडेंट, मिस टेलेंटिड जैसी प्रतियोगिता की विजेता बनी। प्रतियोगिता में दीपाक्षी मिस जी.एन.जी (यूजी) और प्रियंका मिस जी.एन.जी (पीजी) बनी। अंजलि मिस पीजी आर्ट्स, अंजलि मिस पीजी कॉमर्स, पिंकल मिस पीजी साइंस बनी। हरप्रीत कौर मिस ग्रेसफुल और गुरप्रीत कौर को मिस सिंपलिसिटी का खिताब मिला। सिमरन मिस यूजी आर्ट्स, सलोनी मिस यूजी कॉमर्स, महिमा मिस यूजी साइंस बनी। शिक्षा विभाग से गुनगुन मिस बी.ए बी.एड, आस्था मिस बी.एस.सी बी.एड, आकांक्षा मिस एजुकेशन बनी।
विजेता छात्राओं को कॉलेज निर्देशिका डॉ.वरिंद्र गांधी और प्रिंसिपल प्रो.नरेन्द्र पाल कौर ने ताज पहनाकर सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की
ambala coverage news : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन, फाइनल ईयर की छात्राओं ने ली विदाई
