ambala coverage news: स्वच्छ भारत की ओर पहला कदम, गांधी मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया कुछ ऐसा जो सबको चौंका देगा!”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में आज कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ड्रॉप्स आॅफ चेंज वेलफेयर सोसाइटी के साथ एम ओ यू के अंतर्गत कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का प्रारंभ स्वच्छता रैली के साथ किया गया जिसे प्राचार्य डॉ रोहित दत्त एवं 22 वर्षों तक आॅस्ट्रेलिया एवं यू एस में बतौर क्लिनिकल फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत जानी मानी समाज सेविका शालू बंसल ने हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। उन्होंने स्वच्छता संबंधी संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति के लिए उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है, चाहे वो उनका घर हो, उनकी वर्क प्लेस हो या समुदाय हो। एक साफ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक आराम भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ राकेश कुमार, डॉ सरोज बाला एवं प्रो लवप्रीत सिंह सहित 75 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

ambala coverage news : आखिर कौनसे अस्पताल में हुआ दुर्लभ कंजेनिटल लंबर हर्निया का ऑपरेशन, बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ!

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API