ambala coverage news : स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की अलग से हो गणना :- शुक्ला

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जन कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने अपने जारी व्यान में कहा कि देश को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की भी जातिगत और समाजिक – आर्थिक स्थिति का पृथक रूप से आकंलन करने की मांग की है आज हम इन्ही स्वतंत्रता सेनानियों की बदोलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं भारत की स्वतंत्रता के लिए बिना स्वार्थ के अपने प्राणों की आहुति देने वाले  स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की स्थिति आज भी अधिकांश उपेक्षित है स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की समाप्ति के बाद यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है उनके वंशजों की समाजिक – आर्थिक स्थिति को रेखांकित किया जाये और उन्हें उनके योगदान के अनुरूप उचित सम्मान, सुविधाएं और संरक्षण मिले।शामिल अमर सिंह, अजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, शील चंद्र, मिनाक्षी, सुरेश, निर्मल, बलबीर सिंह।

Leave a Comment

और पढ़ें