ambala coverage news : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में छात्राओं ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  आज दिनांक 13/05/ 2025 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l जिसमें पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना का परीक्षा परिणाम शानदार रहा l छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया l कॉमर्स संकाय का परीक्षा परिणाम 100% रहा तथा आर्ट्स का परीक्षा परिणाम 98.66 प्रतिशत रहा l 12वीं कक्षा में निकिता ने 91.2% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया l मुस्कान ने 90.6% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा वंशिका ने 89% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया 12वीं कक्षा में 17 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की तथा 49 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की l विद्यालय प्रधानाचार्यl श्रीमती मनजीत कौर जी ने सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और छात्रों के भविष्य की मंगल कामना की l

ambala coverage news : फारूका खालसा स्कूल का 12वी कक्षा का 100% रिजल्ट – शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक

Leave a Comment

और पढ़ें