ambala coverage news : हर फौजी को दीजिए एक सलाम: चित्रा सरवारा की भावुक अपील कहा— “वर्दीवालों का हौसला है मुल्क की असली ताक़त

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। चित्रा सरवारा ने आज जनता से एक ख़ास और जज़्बाती अपील करते हुए कहा कि “जब भी किसी फौजी भाई को देखें, उसे तहे-दिल से देश के नाम एक सलाम ज़रूर करें।” उन्होंने यह बात आज एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई, जिसमें उनके लहज़े में फौजियों के लिए गहरा सम्मान और जज़्बा साफ़ झलक रहा था।

वर्दी पहनने वालों को मिलना चाहिए अवाम का सलाम
चित्रा सरवारा ने कहा कि “जो लोग सरहदों पर खड़े होकर हमें महफूज़ रखते हैं, उनका हक़ है कि उन्हें आम जनता का खुला इज़्ज़त और मोहब्बत मिले। एक सैल्यूट ही तो है, जो हमारे दिल की क़द्रदानी का सबसे पाक तरीका हो सकता है।”

हर वर्ग से अपील, हर चौक-चौराहे पर हो इज्ज़त-ए-वतन का इज़हार
उन्होंने समाज के हर तबके से यह अपील की कि वर्दीधारी चाहे फौज में हों या किसी अन्य सुरक्षा बल में, जब भी सामने आएं, उन्हें सम्मान देना हमारी राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है। उन्होंने इस मुहिम को ‘सलाम-ए-वतन’ करार दिया और कहा कि इससे फौजी भाइयों का हौसला बुलंद होगा और अवाम में देशभक्ति का जज़्बा और मज़बूत होगा।

वीडियो संदेश में दिखा जज़्बा और समर्पण
चित्रा सरवारा के वीडियो में उनका भावनात्मक और आत्मिक रूप से जुड़ा हुआ स्वरूप नज़र आया, जिसमें उन्होंने जनता को याद दिलाया कि आजादी और सुरक्षा की जो हवा हम सांस में भरते हैं, उसमें फौजियों का लहू शामिल है।

ambala coverage news : योग दिवस की तैयारी : श्रीमती दपिंदर ने करवाया AAM केंद्र बाड़ा में संपूर्ण योग अभ्यास

Leave a Comment

और पढ़ें