अंबाला कवरेज @ चण्डीगढ़ – हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने शुक्रवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से 14 अप्रैल को यमुनानगर व हिसार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर किए जा रहे कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला वाईज जो बसें अलाट की गई हैं, उसके तहत बसों में एक-एक नोडल अधिकारी लगाने बारे, पेयजल व्यवस्था बारे, फुड पैकेट बारे तथा इससे जुड़े विषयों बारे समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बसें समयबद्ध तरीके से पहुंचना सुनिश्चित करें। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि जिला अम्बाला से 300 बसें जाएंगी तथा बसों में जलपान की व्यवस्था के साथ-साथ एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उसकी अनुपालना के तहत सभी कार्यों को सुनिश्चित किया जाएगा।
वीसी के उपरांत उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जो बसें यमुनानगर के लिए अलाट की गई हैं, उनमें दोपहर तक तेल डलवाने की प्रक्रिया के साथ-साथ शाम तक सभी बसें जो-जो स्थान चिन्हित किए गए हैं उन स्थानों पर पहुंच जाएं ताकि सुबह 14 अप्रैल को सभी बसों को समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बसों में पेयजल व्यवस्था व फुड पैकेट के लिए जिन विभागों की डयूटी तय की गई है वह बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य को करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी बताया कि बसों के लिए आरटीए सुशील कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला अम्बाला में पूरे इस कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी लगाया गया है। वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उसकी अनुपालना के तहत सभी कार्य होने चाहिए।बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, अधीक्षक अभियंता बिजली निगम वी.के. गोयल, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम, स्वयं सहायता समूह से ममता शर्मा मौजूद रहे।