अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ साहा में 09-05-2025 को अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान विजय गोयल जी ने सभी सदनों के सभी विद्यार्थियों को तथा सभी सदनों के अध्यक्षों को इस अवसर पर बधाई दी । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सुखीजा जी ने मां सरस्वती के समक्ष अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मां सरस्वती जी का अभिनंदन करते हुए एक गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन श्रीमती रजवंत कौर एवं श्रीमती अनुराधा जी के द्वारा किया गया। इस अलंकरण समारोह के दौरान चारों सदनों में भाषण , कविता एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां सभी सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके पश्चात अलंकरण समारोह से पहले चारों सदन के कप्तानों ने अपने तथा अपने सहभागी उप कप्तानों के विषय में परिचय दिया तथा इसके पश्चात उन्होंने शपथ ग्रहण की । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सुखीजा जी ने सभी सदनों के विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
ambala coverage news : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ साहा में अलंकरण समारोह आयोजित
