ambala coverage news : नशे की जड़ काटने की दिशा में हरियाणा की क्रांतिकारी पहल: ‘बकेट चैलेंज’ का बड़ा प्रभाव!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ गन्नौर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो aके पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे, के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। इस कड़ी में नून लौटा, बकेट चैलेंज, रामगुरूकुल गमन आदि उनके नशे के विरुद्ध प्रकल्पों के माध्यम से यह अभियान चलाया हुआ है। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जन तक पहुँच रहा है। युवा, खिलाड़ी, समाज के प्रतिष्ठित लोग और सामान्य जन इस आंदोलन में सहभागिता कर अपने को गौरवान्वित अनुभव कर रहे है। आज गन्नौर में स्थित जन चेतना स्पोर्ट्स क्लब के साथ नशे के विरुद्ध बकेट चैलेंज अभियान चलाया गया। जन चेतना स्पोर्ट्स क्लब के संचालक विनोद शर्मा के नेतृत्व में आज बकेट चैलेंज के अंतर्गत पानीपत और कुरुक्षेत्र से क्रिकेट की टीम के साथ खिलाड़ियों ने इस अभियान में भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने खिलाडियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और एनसीबी हरियाणा नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए हर संभव कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि नशा के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई इस बात का साक्ष्य है कि 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5918 से अधिक अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है तो वर्ष 2024 में 3330 अभियोग अंकित कर 5201 नशा तस्करों को कारागार का मार्ग दिखाया है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। जन चेतना स्पोर्ट्स क्लब के संचालक विनोद शर्मा ने कहा कि वे नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के इस अभियान के साथ हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर राजेश कौशिक ने कहा कि आज के समय में नशे के विरुद्ध अभियान की बहुत आवश्यकता है।

ambala coverage news : हिमाचल में खालिस्तानी गतिविधियों का खतरा: एटीएफआई ने उठाया बड़ा सवाल!”

Leave a Comment

और पढ़ें