ambala coverage newsखुशियों और सौहार्द्र की होली – इस बार कुछ खास था आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सर्व धर्म समाज कल्याण सोसायटी कार्यालय नजदीक कर्ण पैलेस अम्बाला में श्री कृष्ण गोपाल धीमान प्रधान की अध्यक्षता में , श्री राजेन्द्र कौशिक ( राष्ट्रपति अवार्डी ) चेयरमैन, सूबेदार श्री एन एस रंधावा मुख्य कोर्डिनेटर , एडवोकेट देवी दयाल भारद्वाज महासचिव, श्री धर्म सिंह जस्सल सलाहकार,  कृष्ण कुमार धीमान मैनेजर , बी के शोरी,  विनोद कुमार महता,  वेद प्रकाश कौशिक संरक्षक,  सुभाष चन्द्र शर्मा  , सरदार दीदार सिंह,  हरि राम धीमान , मिस्टर रवि कुमार धीमान तथा मिस्टर राहुल कुमार धीमान द्वारा सोसायटी कार्यालय में एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा फूल बरसा कर मुंह मीठा करवाकर एक दूसरे को बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर  राजेन्द्र कौशिक ,  एन एस रंधावा ,  कृष्ण गोपाल धीमान तथा एडवोकेट देवी दयाल भारद्वाज  द्वारा नफरत और घृणा को मिटाकर आपस में प्रेम करने का संदेश देने वाले नफरत की होली जलाओ , प्रेम का रंग बरसाओ ,  मस्ती में डूब जाओ  एवं हंसो और हंसाओ की भावनाओं को पैदा कर भाईचारा पैदा करने वाले रंगारंग  संस्कृतिक  त्योहार होली फाग के महत्व पर विचार प्रकट  किये । श्री जगदीश लाल शर्मा पूर्व कमांडेंट द्वारा भी सभी साथियों को परिवारों सहित शुभकामनाएं दी गई । तत्पश्चात सभी साथियों द्वारा श्री कृष्ण धीमान के निवास स्थान पर पहुँच कर उनके पोते अनमोल धीमान की पहली होली पर तथा घर में आई नई कार के लिए समस्त परिवार को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए नन्हे मुन्ने बच्चे अनमोल धीमान को आशीर्वाद दिया।

 

ambala coverage news प्रदेश में भाजपा की ट्रीपल इंजन की सरकार बन चुकी हैं : श्री मनोहर लाल

Leave a Comment

और पढ़ें