ambala coverage news : कैसे संस्कार संगम शिविर बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व को प्रभावित करेगा?

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में संस्कार संगम शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 28 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। इस शिविर में कक्षा तीसरी से छठी तक के छात्रों ने भाग लिया। यह शिविर छात्रों के लिए निशुल्क किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएवी स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल गुप्ता द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने गुप्ता को ओउम पट पहनाकर स्वागत किया। अनिल गुप्ता ने बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी व उन्हें इस तरह के क्रिया-कलाप जिनके द्वारा बच्चे के व्यक्तित्व में विकास होता है वे समय समय पर करते रहने चाहिए। प्रथम दिन छात्रों को प्रात: जुम्बा व कुछ कसरत कराये गए। तत्पश्चात सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट जानकारी में छात्रों को वर्कशीट द्वारा दयालुता, समानुभूति पर कराया गया। ड्राइंग में बच्चों को छोटे-छोटे पत्थरों पर पेंटिंग करना सिखाना जारी है व अंतिम सत्र संगीत में संगीत अध्यापक दिनेश ने अंग्रेजी गीत व नृत्य और संगीत के मूलभूत नियम सिखाये गए। यह शिविर कोआॅर्डिनेटर वंदना, सुदेश शर्मा की अध्यक्षता में अध्यापिकाओं के सहयोग से हुआ।
28 फोटो 8 मुख्यातिथि के साथ स्टाफ व बच्चे।

ambala coverage news: हरियाणा गर्वमेंट पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी

Leave a Comment

और पढ़ें