अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । अतिरिक्त उपायुक्त डॉ0 ब्रहमजीत सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही कारगर सिद्ध हो रहे हैं। 25 नवम्बर 2024 से लेकर 18 मार्च 2025 तक यहां पर आयोजित समाधान शिविर में 1154 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 1076 शिकायतों का निपटान किया गया हैं। 78 शिकायतों पर सम्बध्ंिात विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। इन शिकायतों का भी जल्द निपटान करते हुए प्रार्थियों की समस्याओं का हल किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए यहां पर पहुंचे प्रार्थियों की समस्याओं को सुन रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगो की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सकें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस मे सुबह 10 बजें से दोपहर 12 बजें तक आयोजित किए जा रहे है।
आज यहां पर आयोजित समाधान शिविर में 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निपटान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त के स्पष्ट निर्देश है कि समाधान शिविर में चाहे जिला स्तर या उपमंडल स्तर पर जो भी प्रार्थी अपनी शिकायत लेकर इन शिविरों में आता है उनकी शिकायतों को विस्तार पूर्वक सुनते हुए उसका निदान करने की दिशा में कार्य करना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा कोई भी प्रार्थी अपनी शिकायत को लेकर किसी कार्यालय में जाता है तो सम्बधिंत विभाग को उस शिकायत का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। इस मौके पर नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी रमेश कुमार, डीआईपीआरओ धमेन्द्र कुमार, एडीओ पब्लिक हैल्थ हरमिलाप, जिला समाज कल्याण विभाग से इन्वेस्टीगेटर अवतार सिंह, नगर निगम से शेरसिंह के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
Ambala Coverage News निगम की टीम ने किया कुछ ऐसा कि पूरे मोहल्ले में मच गई हलचल