ambala coverage news अवैध परिवहन का भंडाफोड़ – जानिए कैसे चलता है ये पूरा खेल

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । अवैध खनन पर नकेल कसने के दृष्टिगत खनन विभाग, एन्फोर्समेंट टीम व जिला पुलिस सहित अन्य सम्बंधित विभागों की टीमें पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए अवैध खनन की गतिविधियों में जो भी संलिप्तता पाई जाती है उसके खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई अमल में ला रही है।  बीते कल देर रात्रि खनन विभाग की टीम ने दोसडका चौक के पास एक डम्पर को खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर हरियाणा माईनिंग रूल 2012 के रूल 102 के तहत सीज करने का काम किया है। इस बार में जानकारी देते हुए खान एवं भू-विज्ञान विभाग अम्बाला के खनन निरीक्षक सोनू ने बताया कि गत दिवस खनन विभाग की टीम ने दोसडका के पास यह कार्रवाई अमल में लाई है। इस टीम में खनन सहायक सुनील कुमार, खनन रक्षक शिव चरण, ईएसएआई सुरजन सिंह शामिल हैं।
ambala coverage news रोटरी क्लब अंबाला ने सेन्ट्रल जेल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चीयों को पिंक टॉयलेट बना कर डोनेट किया

यहां बता दें कि खनन विभाग व अन्य सम्बन्धित टीमों द्वारा अवैध खनन पर नकेल कसने के मकसद से निरंतरता में पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने बीते कल भी देर रात्रि एक डम्पर को खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर सीज करने का काम किया है। खनन विभाग के निरीक्षक ने यह भी बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर हर माह बैठक लेकर अवैध खनन से सम्बन्धित जो कार्रवाई की जा रही है उसकी भी विस्तार से समीक्षा करते हैं तथा सम्बन्धित टीमों को स्पष्ट निर्देश हैं जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अवैध खनन से सम्बन्धित यदि किसी की भी संलिप्तता पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

ambala coverage news उपायुक्त कार्यालय में नगराधीश पूजा कुमारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया

Leave a Comment

और पढ़ें