अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। ब्राह्मण एम महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा उनके सांसद बेटे कार्तिकेय शर्मा व माता शक्ति रानी शर्मा को ब्राहामण समाज का सुरक्षा कवच बताया और कहा कि विनोद शर्मा परिवार हर समाज का भला सोचता है और विनोद शर्मा परिवार जनता की सेवा नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करता है। वीरेश शांडिल्य ने सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जयंती पर बुलाए गए महाकुंभ पर न केवल विनोद शर्मा उनकी विधायक पत्नी शक्ति रानी शर्मा व परशुराम जयंती समारोह के आयोजक सांसद कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी और उनको रूद्राक्ष व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सांसद कार्तिकेय शर्मा व उनके पिता पंडित विनोद शर्मा जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंम्हाराव की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आज पूरे देश के ब्राहामणों को इस परिवार पर गर्व है। वीरेश शांडिल्य ने कहा जिस तरह पंचकूला में विनोद शर्मा व कार्तिकेय शर्मा के आहवान पर ब्राहामण महाकुंभ में भीड़ एकत्रित हुई इससे यह संदेश चला गया कि सांसद कार्तिकेय शर्मा अब ब्राहामणों की आवाज बन चुके हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कार्तिकेय शर्मा एक वटवृक्ष बन चुके हैं और समाज उनके नेतृत्व में अपने आप को मजबूत समझने लग गया है। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राहामण महाकुंभ देख स्वयं मुख्यमंत्री नायब सैनी भी हैरान हो गए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह बतौर ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिकय शर्मा के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे क्योंकि कार्तिकेय शर्मा व विनोद शर्मा से मजबूत ब्राहामण समाज के लिए कोई सुरक्षा कवच नहीं है और आने वाले समय में पूरे देश के ब्राह्मणों की आवाज कार्तिकेय शर्मा होंगे क्योंकि वह अपने ब्राहामण समाज के साथ साथ 36 बिरादरी का भला करने की सोच रखते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ब्राहामण महापंचायत के सैंकड़ों सदस्य भी सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा आयोजित ब्राहामण महाकुंभ में पहुंचे।
अंबाला कवरेज @ अंबाला। ब्राह्मण एम महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा उनके सांसद बेटे कार्तिकेय शर्मा व माता शक्ति रानी शर्मा को ब्राहामण समाज का सुरक्षा कवच बताया और कहा कि विनोद शर्मा परिवार हर समाज का भला सोचता है और विनोद शर्मा परिवार जनता की सेवा नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करता है। वीरेश शांडिल्य ने सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जयंती पर बुलाए गए महाकुंभ पर न केवल विनोद शर्मा उनकी विधायक पत्नी शक्ति रानी शर्मा व परशुराम जयंती समारोह के आयोजक सांसद कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी और उनको रूद्राक्ष व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सांसद कार्तिकेय शर्मा व उनके पिता पंडित विनोद शर्मा जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंम्हाराव की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आज पूरे देश के ब्राहामणों को इस परिवार पर गर्व है। वीरेश शांडिल्य ने कहा जिस तरह पंचकूला में विनोद शर्मा व कार्तिकेय शर्मा के आहवान पर ब्राहामण महाकुंभ में भीड़ एकत्रित हुई इससे यह संदेश चला गया कि सांसद कार्तिकेय शर्मा अब ब्राहामणों की आवाज बन चुके हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कार्तिकेय शर्मा एक वटवृक्ष बन चुके हैं और समाज उनके नेतृत्व में अपने आप को मजबूत समझने लग गया है। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राहामण महाकुंभ देख स्वयं मुख्यमंत्री नायब सैनी भी हैरान हो गए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह बतौर ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिकय शर्मा के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे क्योंकि कार्तिकेय शर्मा व विनोद शर्मा से मजबूत ब्राहामण समाज के लिए कोई सुरक्षा कवच नहीं है और आने वाले समय में पूरे देश के ब्राह्मणों की आवाज कार्तिकेय शर्मा होंगे क्योंकि वह अपने ब्राहामण समाज के साथ साथ 36 बिरादरी का भला करने की सोच रखते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ब्राहामण महापंचायत के सैंकड़ों सदस्य भी सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा आयोजित ब्राहामण महाकुंभ में पहुंचे।
edited by alka rajput