ambala coverage news : आतंकवादियों की कायराना हरकत बर्दाश्त नहीं करेगा भारत- असीम गोयल

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे आतंकियों की एक कायराना हरकत बताया। असीम गोयल ने इस हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा और देश की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया है कि देश की सरकार और सेना आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं। इस हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। असीम गोयल ने इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने वालों को भी कड़ी नसीहत दी और कहा कि ऐसे समय में देश को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए न कि राजनीतिक लाभ के लिए इसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें