Ambala Coverage Newsइनरव्हील न्यू जैन उत्कर्ष क्लब के स्वयंसेवको ने फूड डोनेशन ड्राइव में सहयोग किया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के इनरव्हील न्यू जैन उत्कर्ष क्लब के स्वयंसेवको ने क्लब की अध्यक्ष रम्या शाक्य के मार्गदर्शन में  सेंट मदर टेरेसा होम मिशनरीज ऑफ चैरिटी  में फूड डोनेशन ड्राइव किया। जिनमें सभी स्वयं सेवकों ने साथ मिलकर धनराशि इकट्ठा कर फूड डोनेशन ड्राइव में सहयोग किया सेवकों ने खाने का सामान दान किया जिसमें दाल, चावल, फल ,आदि। सभी ने इस डोनेशन में बढ़ – चढ़कर भाग लिया प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस कार्य  के लिए प्रोत्साहित किया | एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहित कार्य करने हेतु प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब न्यू जैन अंबाला उत्कर्ष की मुखिया डॉ  नैंसी चोपड़ा व  इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रम्या शाक्य क्लब ने अहम भूमिका निभाई तथा अन्य सभी विधार्थियो ने पूरा सहयोग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें