ambala coverage news : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हुई इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता  

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला । डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर के प्रांगण मे व मई को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें चारों सदनों गांधी सदन, दयानन्द सदन, टैगोर सदन और विवेकानंद सदनों के कुल 48 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गाँधी सदन प्रथम और विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी व सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। छात्रों को इसी तरह खेलों में भाग लेना चाहिए। खेलों में हार-जीत तो चलती रहती है लेकिन महत्वपूर्ण है खेलना। ये प्रतियोगिता खेल विभाग के सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश कौल, श्री स्वर्ण कुमार, जगतार सिंह, हर्ष कुमार और श्री वरुण खेल अध्यापकों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

Leave a Comment

और पढ़ें